- अमेरिका में कई जगह अब भी विरोध प्रदर्शन जारी
- ट्रंप ने नेशनल गार्ड को वॉशिंगटन से जाने को कहा
अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड का शव शनिवार को टेक्सास लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ दिन पहले जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन तेज है. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के सामने भी हिंसक प्रदर्शन को अंजाम दिया. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड के सुरक्षा बलों को वॉशिंगटन से वापस जाने का आदेश दिया जिन्हें हिंसक झड़पों के बाद सुरक्षा में तैनात किया गया था. ट्रंप ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है, इसलिए नेशनल गार्ड को वापस लौट जाना चाहिए.
विरोध मार्च में 20 हजार लोग
इससे पहले शनिवार को जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए शिकागो में तकरीबन 20,000 लोगों ने ‘शिकागो मार्च ऑफ जस्टिस’ मार्च निकाला. अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद से अमेरिका भर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पश्चिम शिकागो के एक पार्क में जुट कर अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की. उन्होंने एक्टिविस्ट, कवियों और अन्य लोगों की बात सुनी, पुलिस की जवाबदेही तय करने और नस्लवाद को खत्म करने की मांग की.
नेशनल गार्ड को लौटने का आदेश
रविवार को टेक्सास के पुलिस प्रमुख आर्ट एसेवेडो ने एक ट्वीट में बताया कि फ्लॉयड का परिवार भी सुरक्षित टेक्सास पहुंच गया है. सभी लोग जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. ह्यूस्टन में अंतिम संस्कार के लिए छह घंटे का समय निर्धारित किया गया है. ह्यूस्टन से सटे पर्ललैंड में मंगलवार को फ्लॉयड को दफनाया जाएगा. कोलंबिया जिले के प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पिछले हफ्ते नेशनल गार्ड की मांग की थी ताकि स्थानीय पुलिस की मदद की जा सके. इसे देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने हिंसा पर काबू पाने के लिए हजारों नेशनल गार्ड ट्रूप्स भेजने का आदेश दिया था. हालांकि अब उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया गया है.
ये भी पढ़े: जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि देने वाले ट्रंप के वीडियो को ट्विटर ने किया ब्लॉक
विरोध प्रदर्शन जारी
पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. वॉशिंगटन में इसमें कुछ कमी आई है, तभी राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड को वापस लौटने का आदेश दिया है. वॉशिंगटन में पहले की तरह हिंसक प्रदर्शन नहीं देखे जा रहे लेकिन लोग विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. शनिवार को तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए, हजारों प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन डीसी में मार्च निकाला. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आठ दिनों तक विरोध प्रदर्शन के बाद देश भर के लोग शनिवार को नए सिरे से राजधानी के आसपास के स्थानों जैसे कि अर्लिंगटन, वर्जीनिया में इकट्ठा हुए.