Thursday, April 25, 2024
HomeThe WorldUS bans imports of all cotton and tomato products from China Xinjiang...

US bans imports of all cotton and tomato products from China Xinjiang region | America ने China के खिलाफ उठाया कदम, Xinjiang से कपास और टमाटर के आयात पर लगाया प्रतिबंध

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) ने चीन (China) के खिलाफ एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है और यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने चीन के झिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इन चीजों पर लागू होगा ये आदेश

अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यह आदेश झिंजियांग (Xinjiang) के कपास से बने कच्चे रेशों, परिधानों और वस्त्रों पर लागू होता है, साथ ही क्षेत्र से डिब्बाबंद टमाटर, सॉस, बीज और अन्य टमाटर उत्पाद के आयात को प्रतिबंधित किया गया है.

चीन को होगा करोड़ों का नुकसान

अमेरिका (America) द्वारा आयात पर रोक लगाए जाने के बाद चीन (China) को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. अमेरिकी एजेंसी ने बताया, ‘पिछले साल यूएस ने चीन से 9 बिलियन डॉलर (65810 करोड़ रुपये) का कपास उत्पाद और 10 मिलियन डॉलर ( 73 करोड़ रुपये) मूल्य के टमाटर उत्पाद आयात किए थे.’

ये भी पढ़ें- चीन में आठ महीने बाद Coronavirus से पहली मौत, मामले बढ़ने से फिर लॉकडाउन की ओर बढ़े प्रांत

लाइव टीवी

कार्यकाल के अंतिम दिनों ट्रंप ने दिया झटका

यह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन द्वारा चीन के खिलाफ कड़ा कदम है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है.  इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन चीन के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाए हैं.

अमेरिका ने क्यों लगाया चीनी वस्तुओं पर बैन

अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले साल दिसंबर में द्विदलीय उइघुर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम पारित किया था, जो मानता है कि झिंजियांग प्रांत में निर्मित सभी वस्तुओं को मजदूरों से जबरन काम कराकर बनवाया जाता है. इसलिए अमेरिका ने इन वस्तुओं के आयात पर बैन लगाया है.

VIDEO




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS