मथुरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पिस्टल लेकर सीएम को गोली मारने की धमकी दे रहा था। यह घटना उस समय हुई थी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर थे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस को देखकर आरोपी छत पर भाग गया था और उसने वहां से भी पुलिस को धमकी दी थी, जिसमें उसने कथित तौर पर तीन हवाई फायर भी किए थे।
आरोपी ने यह धमकी जमीन के विवाद के कारण दी थी। उसने दावा किया कि उसने इस मामले की शिकायत सीएम कार्यालय में की थी और अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह 25 सितंबर तक मुख्यमंत्री को गोली मार देगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


