नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को वापस लेने की भावुक अपील की है।मदन लाल ने विराट के भारतीय क्रिकेट के प्रति जज्बे की सराहना करते हुए कहा, “विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट को लेकर जज्बा अतुलनीय है। किसी से भी उनकी तुलना ही नहीं हो सकती।”
उन्होंने आगे अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी इच्छा है कि वह टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लें। इस टेस्ट सीरीज में नहीं तो अगली टेस्ट सीरीज में कमबैक करना चाहिए।
“मदन लाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट जगत हैरान था। इस अपील से यह स्पष्ट होता है कि कई दिग्गज क्रिकेटर अभी भी विराट को लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं।