Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedviagra ke nuksaan: lifestyle dangerous side effects of taking viagra in hindi

viagra ke nuksaan: lifestyle dangerous side effects of taking viagra in hindi

1/7

वायग्रा लेने से पहले नुकसान जानें

वायग्रा लेने से पहले नुकसान जानें

वायग्रा का नाम तो आपने भी जरूर सुना होगा। यह एक जेनेरिक दवा सिल्डेनाफिल का ब्रैंड नेम है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पुरुषों की यौन क्षमता यानी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता है। पुरुषों में होने वाली सबसे कॉमन सेक्शुअल प्रॉब्लम इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का इलाज करने के लिए अक्सर लोग वायग्रा का सेवन करते हैं। लेकिन अगर डॉक्टर से पूछे बिना, सही डोज की जानकारी लिए बिना इस दवा का सेवन किया जाए तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी वजह ये है कि वायग्रा के भी कई साइड इफेक्ट्स हैं।

2/7

​1 से 2 घंटे तक रहता है वायग्रा का असर

​1 से 2 घंटे तक रहता है वायग्रा का असर

दरअसल, कोई भी दवा फिर चाहे वह आयुर्वेदिक हो, ऐलोपैथिक या होम्योपैथिक, अगर इनका इफेक्ट होता है तो कुछ न कुछ थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट होना भी लाजमी है। तो आखिर क्या है वायग्रा? इसका जवाब ये है कि- वायग्रा नीले रंग की एक टैबलेट है खाने से पुरुषों के लिंग में अस्थायी रूप से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और अगर इरेक्शन से जुड़ी कोई समस्या होती है तो उसका समाधान हो जाता है। एक गोली खाने के बाद इस दवा का असर 1 या 2 घंटे तक ही रहता है।

3/7

​सामान्य साइड इफेक्ट्स

​सामान्य साइड इफेक्ट्स

वायग्रा मांसपेशियों में रक्त वाहिकाओं को उत्तेजित करती है जिससे मांसपोशियों में खून का प्रवाह और तेज हो जाता है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कोठारी की मानें तो, कुछ लोगों में थोड़े समय के लिए वायग्रा का साइड इफेक्ट नजर आता है। जैसे- सिर में तेज दर्द होना, त्वचा का लाल होना, पेट से जुड़ी दिक्कतें, ऐसिडिटी की समस्या, मांसपेशियों में दर्द आदि। हालांकि इस दवा का कोई जानलेवा साइड इफेक्ट नहीं होता और इस टैबलेट को 24 घंटे में एक बार लिया जा सकता है।

4/7

​वायग्रा के गंभीर साइड इफेक्ट्स- आंखों की रोशनी जाने का खतरा

​वायग्रा के गंभीर साइड इफेक्ट्स- आंखों की रोशनी जाने का खतरा

बहुत से लोगों को वायग्रा का सेवन करने पर अचानक एक आंख या दोनों आंखों से दिखना बंद हो जाता है और यह आंखों से जुड़ी गंभीर दिक्कत है जिसे नॉन-आर्टेरिटीक आईसेमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी NAION कहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी देखने में परेशानी महसूस हो रही हो तो वायग्रा का सेवन तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।

5/7

​ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा

​ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा

अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या है और आप इसकी दवा खा रहे हैं तो वायग्रा का सेवन भूल से भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इस टैबलेट को खाने के 1-2 घंटे बाद ब्लड प्रेशर लो हो जाता है। ऐसे में अगर आपको लो बीपी की दिक्कत है तो समस्या और बढ़ सकती है। लिहाजा डॉक्टर से पूछे बिना वायग्रा का सेवन न करें।

6/7

​हार्ट पेशंट्स रहें वायग्रा से दूर

​हार्ट पेशंट्स रहें वायग्रा से दूर

जिन्हें हार्ट की समस्या है उन्हें वायग्रा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे हार्ट पर दबाव बढ़ता है। साथ ही साथ अगर आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक या ऐन्जाइना पेन की दिक्कत हो चुकी है तब भी आपको वायग्रा नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आपके हार्ट को नुकसान हो सकता है। भूलकर भी वायग्रा को दूसरी नाइट्रेट दवाइयों के साथ नहीं खाना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो वायग्रा आपके लिए ख़तरनाक हो सकती है।

7/7

​लिवर में परेशानी

​लिवर में परेशानी

वायग्रा का सेवन करने से लिवर पर विपरीत असर पड़ता है। यदि कोई नियमित रूप से इस दवा का इस्तेमाल करता है तो इससे उसके लिवर के कमजोर होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में उस व्यक्ति को भोजन न पचने और सूजन की समस्या हो सकती है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100