Vice-Presidential Election 2022 : चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा.
Vice-Presidential Elections : देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान अब आखिरी दौर में है और शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी. संसद भवन में हो रहे मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने वोटिंग की है. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. 80 वर्षीय अल्वा (Margaret Alva) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.
आंकड़े देखे जाएं, तो इसमें पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की स्थिति मजबूत दिख रही है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि TMC ने मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है. वहीं, TRS, AAP, AIMIM और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. JDU, YSR कांग्रेस, BSP, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन कर का ऐलान किया है.
भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनीत 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमके, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के 47 सांसद हैं. इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है. वहीं, जो अन्य पार्टियां धनखड़ का समर्थन कर रही हैं, उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12 सांसद हैं. इस तरह धनखड़ के पक्ष में कुल 527 सांसद दिख रहे हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा और चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा होगा. इसमें निर्वाचक को उम्मीदवारों के नामों के सामने वरीयताएं अंकित करनी होती हैं.
Vice-Presidential Election’s latest Updates :-
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान खत्म, छह बजे से होगी मतों की गिनती
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब मतों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी. बता दें कि NDA की तरफ से जहां इस पद के लिए जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Lok Sabha Speaker Om Birla casts his vote for the Vice Presidential election, at the Parliament, in Delhi. pic.twitter.com/aiJISH8vCA
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Congress MPs Shashi Tharoor, Jairam Ramesh, Mallikarjun Kharge, Adhir Ranjan Chowdhury, and K Suresh cast their votes for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/IqzkaGo9e4
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Congress MP Rahul Gandhi casts his vote for the Vice Presidential election, at the Parliament pic.twitter.com/NKV8JZhRvD
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman casts her vote for the Vice Presidential election, at the Parliament pic.twitter.com/O5YX5PLqDH
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | AAP MPs Harbhajan Singh and Sanjay Singh, DMK MP Kanimozhi and BJP MP Ravi Kishan cast their votes for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/SPs5bcSEl7
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Congress interim president and MP Sonia Gandhi casts her vote for the Vice Presidential election, at the Parliament in Delhi. pic.twitter.com/vYQRyKym8v
– ANI (@ANI) August 6, 2022
#WATCH | Delhi: Opposition’s Vice Presidential candidate Margaret Alva arrives at the Parliament. Voting is underway for the VP polls today. pic.twitter.com/CcBLuzzw49
– ANI (@ANI) August 6, 2022
TMC के सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लिया. उसके एक भी सांसद ने अभी तक वोटिंग नहीं की है.
Delhi | Union ministers Rajnath Singh & Piyush Goyal along with BJP chief JP Nadda cast votes for the Vice Presidential election at Parliament pic.twitter.com/J06yTFnv67
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Union ministers Nitin Gadkari and Dharmendra Pradhan cast votes for the Vice Presidential election at Parliament pic.twitter.com/Z5irlDxbWm
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh casts his vote for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/FwzDBWrGfL
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Congress MP Karti Chidambaram and DMK MPs Dayanidhi Maran & Tiruchi Siva cast their votes for the Vice Presidential election, at the Parliament. pic.twitter.com/NRlMyTO6XT
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Union Home Minister Amit Shah casts his vote for the Vice Presidential election, at the Parliament pic.twitter.com/eH75fIzcRe
– ANI (@ANI) August 6, 2022
मतदान का एक घंटा पूरा
देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. संसद भवन में हो रहे मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने वोटिंग की है. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है.
Delhi | Former Prime Minister and Congress MP Dr Manmohan Singh arrives at the Parliament to cast his vote for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/OK0GsY5npL
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Union Minister Jitendra Singh and Ashwini Vaishnaw cast their votes for the Vice Presidential election, at the Parliament. pic.twitter.com/quciT0VxhD
– ANI (@ANI) August 6, 2022
Delhi | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the Vice Presidential election, at the Parliament. pic.twitter.com/X8kFU79I1f
– ANI (@ANI) August 6, 2022
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the Vice Presidential election, at the Parliament pic.twitter.com/cJWlgGHea7
– ANI (@ANI) August 6, 2022
TMC MP and Parliamentary Party leader in Lok Sabha Sudip Bandyopadhyay writes to Sisir Adhikari, who is still an MP from TMC, informing him to abstain from voting for Vice President election as decided and announced by the party. pic.twitter.com/Z9EwqAJNeu
– ANI (@ANI) August 6, 2022
#JagdeepDhankhar vs #MargaretAlva | Voting for the Vice Presidential election begins.
Votes will be counted today itself and the next Vice-President will take the oath of office on August 11 – a day after the term of the incumbent Vice President M Venkaiah Naidu ends. pic.twitter.com/bm2ILH5dYz
– ANI (@ANI) August 6, 2022
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू
MPs fight great electoral battles to gain entry to the Temple of Democracy – our Parliament. Each of them is a hero, worthy of our respect. Each a unique voice, that deserves to be heard. I believe when these powerful voices are given expression, great things can be achieved 🇮🇳
– Margaret Alva (@alva_margaret) August 5, 2022
भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनित 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमक, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के 47 सांसद हैं. इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है. वहीं, जो अन्य पार्टियां धनखड़ को समर्थन कर रही हैं, उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12 सांसद हैं. इस तरह धनखड़ के पक्ष में 527 सांसद दिख रहे हैं.
जहां, राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब मत मिल सकते हैं.
संसद भवन में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं. इसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान करने के पात्र होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.
धनखड़ यदि उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो यह एक इत्तेफाक ही होगा कि लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य के होंगे. वर्तमान में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं.