रीवा, मध्य प्रदेश – रीवा जिले के मनगवां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नरेंद्र प्रजापति एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय पर बीजेपी को वोट न देने का आरोप लगाते हुए टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में विधायक प्रजापति एक मुस्लिम व्यक्ति से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान, वह कहते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते। वे सिर्फ रीवा में राजेंद्र शुक्ल को और राजा होने के नाते दिव्यराज सिंह को वोट देते हैं। विधायक के इस आरोप पर बातचीत कर रहा शख्स कहता है कि उसने अपना ईमान-धर्म बेचकर भी उनकी मदद की है, फिर भी वह दोषी माना जा रहा है।
विधायक प्रजापति आगे कहते हैं कि सतना का चुनाव गणेश सिंह नजीराबाद की वजह से हार गए थे, क्योंकि वहां सिर्फ मुस्लिम आबादी है। वह यह भी कहते हैं कि गिरीश गौतम को भी देवतालाब से मुस्लिम वोट नहीं मिलते, जब मनगवां के मुस्लिम उन्हें मनाते हैं, तब कहीं जाकर वोट मिलते हैं। वह जोर देकर कहते हैं कि बाकी बीजेपी को कोई मुस्लिम वोट नहीं देता।
इस पर वह मुस्लिम व्यक्ति जवाब देता है कि जब आप जैसे विधायक होंगे, जो वोट देने के बाद भी कह देंगे कि वोट नहीं दिया, तो मजबूरन ऐसा करना पड़ेगा।यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है, जब केंद्र और राज्य सरकारें मुसलमानों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं और उन्हें अपना वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही हैं। विधायक का यह बयान पार्टी की इन कोशिशों के ठीक विपरीत है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।