इंदौर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां बाइक सवार दंपति के ऊपर ट्रक चढ़ने का वीडियो अब सामने आया है। यह घटना कनाडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचौली ब्रिज के पास की बताई जा रही है।हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उपचार जारी है।सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार दंपति को टक्कर मारते हुए उनके ऊपर से गुजर जाता है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।फिलहाल पुलिस ने वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
इंदौर में ट्रक हादसे का वीडियो आया सामने, बाइक सवार दंपति पर चढ़ा ट्रक


