डिंडौरी – जिले के सोशल मीडिया ग्रुपों में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रात के अंधेरे में एक महिला ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यो के मजदूरी भुगतान की बात करते करते अचानक एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर देती है।बताया जा रहा है वायरल वीडियो जिले की जनपद पंचायत करंजिया का है, जिसमे पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते द्वारा ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री से विवाद हुआ और उसके बाद रंजीत परस्ते ने सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार की चप्पल से पिटाई कर दी।
नोट- *वायरल वीडियो की no2 politics पुष्टि नही करता*


