ग्वालियर में सीवर चैंबर में बिना सुरक्षा उपकरण के उतारा सफाईकर्मी, वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल..वीडियो वायरल होने पर नगर निगम कमिश्नर ने की कार्रवाई, जिम्मेदार कंपनी पर 50 हजार रुपए का लगया जुर्माना, एफआईआर के लिए लिखा पुलिस को पत्र…दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बंडा पुल से काला सैयद रोड पर सीवर लाइन की सफाई का,जहां सफाई मित्र को बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर चैंबर में उतार दिया गया था..निगम कमिश्नर के निर्देश पर मैसर्स इनविरोड प्रोजेक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर की गई कार्रवाई, निगम ने एजेंसी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है, वहीं एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा…सीवर चैंबर में बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मियों को उतारने पर पिछले साल हजीरा क्षेत्र में दो सफाई कर्मियों की हो चुकी है मौत…15 जून 2023 को ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 16 में सफाई मित्र अमर और विक्रम की सफाई के लिए सीवर चैंबर में उतरने पर दम घुटने से हो गई थी मौत, मामला न्यायालय में है विचाराधीन…
सीवर चेंबर में बिना सुरक्षा उपकरण के उतरने का सफाई मित्र का वीडियो आया सामने, पूर्व में सफाई मित्र की हो चुकी है मौत।


