विदिशा, मध्य प्रदेश: विदिशा में कल देर शाम से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की सड़कें और गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं, जिससे कई दुकानों और घरों में पानी भर गया है। इस स्थिति ने बारिश से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए पूर्व इंतजामों के दावों की पोल खोल दी है।
खारी फाटक अंडरब्रिज में भी पानी भर जाने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वर्णकार कॉलोनी, नीमताल, किरी मोहल्ला और पुराने अस्पताल के सामने की सड़क सहित शहर के कई इलाकों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
इसी बीच, मौसम विभाग ने भी तेज गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले समय में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।


