भोपाल, ब्यूरो। विकास यात्रा नवाचार करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। शुक्रवार तक 24 हजार 518 लोकार्पण हो चुके हैं 18 हजार 552 शिलान्यास हो चुके हैं 4 लाख 26 हजार 959 लोगों के जो विभिन्न आवेदन आए थे उनकी स्वीकृति हो गई है। आज केवल दो नवाचारों की चर्चा करूंगा। इंदौर जिले में निराश्रित और मानसिक रुप से बीमार बहनों के लिए होम अगेन केंद्र खोला गया है जिसके संचालन की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था को सौंपी गई है। बुरहानपुर जिले में छात्रावासों के कायाकल्प और बेहतर प्रबंधन के लिए छात्रावास कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है।


