Tuesday, October 8, 2024
HomeNationViral Video : Beat Guard of Forest teach Law to his senior...

Viral Video : Beat Guard of Forest teach Law to his senior officer in Chhattisgarh – Video: अपने अधिकारी को बीट गार्ड ने डांटा, कहा

Video: अपने अधिकारी को बीट गार्ड ने डांटा, कहा- दस्तखत करिए! यहां अपराधी हो आप, थ्री स्टार लगा लिया, नियम नहीं पता

इस बीट गार्ड के सिंघम स्टाइल वाला Video इस समय चर्चा का विषय बन गया है

भोपाल:

बीते कुछ दिनों में खाकी वर्दी पर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं. लेकिन कुछ मामले में ऐसे भी आते हैं जिनको देखकर ऐसा लगता है ये सब फिल्मों ही अच्छा लगता है, रियल लाइफ में ऐसा कहां होता है. शायद ही आपने कहीं सुना होगा कि सिपाही ने अपने से बड़े अफसर को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की हिम्मत दिखाई हो. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक बीट गार्ड ने ऐसी हिम्मत दिखाई की लोगो की अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ का एक सीन याद आ गया है. छत्तीसगढ़ में कटघोरा क्षेत्र में बांकीमोंगरा में बांस बाड़ी के अंदर बांस काटने को लेकर रेंजर और बीट गार्ड में जमकर विवाद हो गया. अपने अफसर को बीट गार्ड ने खूब खरी खोटी सुनाई यहां तक कह दिया कि थ्री स्टार लग गया पर नियमों की जानकारी नहीं रखते हो. इसके बाद बीट गार्ड ने रेंजर सहित 11 मजदूरों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.  

यह भी पढ़ें

इससे पहले बीट गार्ड ने दोनों अधिकारियों को दस्तखत करने के लिए  बुलाया था लेकिन अधिकारियों के आनाकानी की. इस पर बीट गार्ड ने कहा, ‘आप अधिकारी होंगे, यहां पर यहां बांस काटने के आरोपी हो मैं मामला दर्ज करके रहूंगा.  मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जंगल में अवैध तरीके से बांस काटने के मामले में बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर को सख्त लहजे में कहा, ‘मैं इस बीट का प्रभारी हूं. मेरी जानकारी के बिना कैसे बांस की कटाई की गई. थ्री स्टार लगाते हो और नियम मालूम नहीं, नियम कानून पता है या नहीं. रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बांस कटाई का.’

बताया जा रहा है कि  रेंजर के द्वारा यहां पर अवैध कटाई करवाई जा रही थी. शेखर ने कहा,  ‘मैंने पंचनामा बनाकर आरक्षित वन में धारा 26 /1 के तहत कार्रवाई की है. धारा 52 के तहत जब्त किया गया है. वहीं वनरक्षक रामकुमार यादव ने कहा रेंजर के आदेश पर बांस की कटाई की जा रही थी. बीट गार्ड को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर जब्ती की कार्यवाही पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई हंगामे के दौरान रेंजर मृत्युंजय शर्मा भी वहां पहुंचे थे, उन्होंने बांस कटाई के संबंध में कोई दस्तावेज होने से इनकार किया और कहा कि विभागीय स्तर पर कटाई हो रही है. समिति के माध्यम से इसे कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कोई आदेश नहीं है. 

(रायपुर से सोमेश पटेल के इनपुट के साथ)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100