ICC द्वारा बुधवार, 16 जुलाई 2025 को T20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट किया गया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों – टेस्ट, वनडे और T20 – में 900+ रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
यह उपलब्धि इसलिए और भी खास है क्योंकि कोहली ने 2024 में T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। T20 रैंकिंग में उनके सर्वश्रेष्ठ 897 पॉइंट्स 2014 में थे, जो अब बढ़कर 909 हो गए हैं। इससे पहले वह टेस्ट में 937 और वनडे में 909 अंक हासिल कर चुके थे।
विराट कोहली T20 अंतर्राष्ट्रीय में कुल 1202 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे थे, जो इस फॉर्मेट में उनकी निरंतरता और प्रभुत्व को दर्शाता है। यह नया रिकॉर्ड उनकी असाधारण बल्लेबाजी क्षमता और तीनों फॉर्मेट में उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने की अनूठी क्षमता का प्रमाण है।