मुंबई। हिंदी सिनेमा की लीजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘गाइड’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में डायरेक्टर ने उन्हें सांप को चूमने के लिए कहा था।वहीदा रहमान ने बताया, “फिल्म ‘गाइड’ अंग्रेजी में भी रिलीज होने वाली थी। मेरे निर्देशक ने एक सीन में मुझसे कहा कि मुझे सांप को चूमना होगा।” जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने मुझसे कहा, “तुम एक भारतीय लड़की हो, ऐसा क्यों नहीं कर सकती?”
इस पर वहीदा रहमान ने तुरंत जवाब दिया, “भारतीय होने का मतलब यह नहीं है कि हम सांपों के साथ खेलते हैं।” इस बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस भी हुई, लेकिन वहीदा अपने फैसले पर अड़ी रहीं। आखिरकार, निर्देशक को उनकी बात माननी पड़ी और उस सीन को फिल्म से हटा दिया गया।