पर्यावरण और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी गीतांजलि ने उन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।गीतांजलि ने कहा कि वांगचुक पर ‘पाकिस्तानी लिंक’ और ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
उन्होंने जोर दिया कि सोनम हमेशा से गांधीवादी तरीके से आंदोलन करते रहे हैं और उन्होंने कभी भी किसी को हिंसा के लिए नहीं उकसाया।उन्होंने आगे कहा कि लेह में हालात बिगड़ने और हिंसा होने की मुख्य वजह CRPF की कार्रवाई थी, न कि सोनम वांगचुक के बयान।