सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने भारत को एक गंभीर चेतावनी दी है। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि यदि दोनों देशों के बीच शत्रुता बढ़ती है और युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसके परिणामस्वरूप दोनों ही देशों में विनाशकारी तबाही होगी।
भारत के शीर्ष बयानों को बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना’पाकिस्तानी सेना ने भारतीय रक्षा मंत्री और सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए बयानों को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ और ‘आक्रामक’ करार दिया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत की तरफ से लगातार दिए जा रहे ऐसे बयान क्षेत्र की शांति के लिए खतरा पैदा करते हैं।पाकिस्तानी सेना ने स्पष्ट किया है कि यदि शत्रुता बढ़ती है, तो वह पीछे नहीं हटेगा और जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना प्रमुख के बयान पर दिया करारा जवाब
यह चेतावनी विशेष रूप से भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के उस कड़े बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने ‘पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने’ की बात कही थी।इस पर पलटवार करते हुए, पाकिस्तानी सेना ने जवाब दिया कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो मिटना दोनों तरफ से होगा। पाकिस्तान की इस प्रतिक्रिया को क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने वाली एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।