बुरहानपुर। शहर और जिले की सड़कों की खराब हालत को लेकर जननेता हर्षित सिंह ठाकुर ने सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द सड़कों के गड्ढों को ठीक नहीं किया गया तो एक बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। हर्षित सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और ये गड्ढे “मौत के कुएँ” बन गए हैं।
दर्दनाक हादसे और सरकार की लापरवाही
हाल ही में बुरहानपुर में हुए दर्दनाक हादसों का जिक्र करते हुए हर्षित सिंह ठाकुर ने बताया कि एक भाई-बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा, गणेशोत्सव के दौरान 12 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा भी गड्ढों के कारण पलट गई, जिससे खंडवा निवासी 26 वर्षीय शशांक जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। हर्षित सिंह ठाकुर ने इस घटना को “सरकारी हत्या” करार दिया और कहा कि यह सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है।
सरकार से की ये मांगें
हर्षित सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि:इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।मृतक शशांक जोशी के परिवार को तुरंत कम से कम 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
“ट्रिपल इंजन सरकार” पर सवालहर्षित सिंह ठाकुर ने प्रदेश की “ट्रिपल इंजन सरकार” (सांसद, विधायक और नगर निगम – सभी भाजपा) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतनी मजबूत सरकार होने के बावजूद भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बुरहानपुर की जनता अब और अन्याय सहन नहीं करेगी और अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो वे जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे।