इंदौर। भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। रतलाम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने खुले शब्दों में चेतावनी दी है कि भारत माता के खिलाफ बोलने वालों की जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। विजयवर्गीय आज रतलाम के बांगरोद में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है। बीजेपी महासचिव ने कहा कि जो भारत माता की जय बोलेगा वो हमारा भाई है। हम उसके लिए जान भी दे सकते है। जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। विजयवर्गीय आज रतलाम के दौरे पर है और उन्होंने सैलाना और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की है। विजयवर्गीय आज कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए रतलाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने दोनों ही कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस सहित कुछ लोगों पर जमकर जुबानी हमला किया है।
जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, हम उसकी जान भी ले सकते हैं
