राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत सभी नकारात्मक भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए लगातार तरक्की कर रहा है। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का उदाहरण देते हुए कहा कि चर्चिल ने भविष्यवाणी की थी कि आजादी के बाद भारत कई टुकड़ों में बंट जाएगा। लेकिन, भारत ने उनकी इस भविष्यवाणी को झूठा साबित कर दिया।
मोहन भागवत ने कहा कि आज भारत जहां एकजुट है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड खुद विभाजन की स्थिति का सामना कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम भारतवासी कभी नहीं बंटेंगे, बल्कि हमेशा एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही हम एक बार विभाजित हो गए थे, लेकिन भविष्य में हम फिर से एकजुट होंगे।