Friday, July 4, 2025
HomeNationWhen PM Modi raised the issue of closed sugar mills in Motihari,...

When PM Modi raised the issue of closed sugar mills in Motihari, Tejashwi reminded Chai wali baat! – पीएम मोदी ने मोतीहारी में बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया तो तेजस्वी ने याद दिला दी चाय वाली बात!

पीएम मोदी ने मोतीहारी में बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया तो तेजस्वी ने याद दिला दी 'चाय वाली बात!'

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. 3 नवंबर को दूसरे में चरण में बिहार की 94 सीटों पर मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियो ने प्रचार के अंतिम दिन पूरा जोर लगा रखा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के छपरा, समस्तीपुर, मोतीहारी और बगह में चुनावी रैलियों के जरिए एनडीए उम्मीदवारों को लिए वोट मांगे. पीएम मोदी की हर चुनावी रैली में उनके भाषण के निशाने पर लालू प्रसाद यादव के 15 साल का कार्यकाल ही रहा. लेकिन मोतीहारी की रैली में पीएम ऐसा कुछ कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें 2014 में किया उनका वादा दिला दिया.

बिहार के मोतीहारी में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने वहां बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने आरजेडी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, चीनी मिल दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रहीं, वो भी बंद हो गईं. अब तो इस चुनाव में जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी शामिल हो गए हैं.

पीएम मोदी के चीनी मिलों की बात करने पर भला तेजस्वी यादव भी कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने तुरंत पीएम मोदी को साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोतीहारी में ही दिए गए भाषण की याद दिला दी. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा की पीएम मोदी ने साल 2014 में कहा था कि वो यहां बंद पड़ी मिलों को शुरू करवाएंगे और अगली बार जब यहां आएंगे तो उन्हीं चीनी मिलों की चीनी की ही चाय पीएंगे…

तेजस्वी यादव ने पूछा की आज 6 साल बाद पीएम मोदी मोतीहारी आए लेकिन उस बंद पड़ी चीनी मिल और चाय के बारे में कुछ नहीं बोले?




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100