छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक कलयुगी पिता की करतूत दिखने को मिली….जहाँ शराब का आदी पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को इस कारण कत्ल कर दिया कि…उनकी पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नही दिए….आए दिन शराब के लिए अपनी पत्नी और बेटे से लड़ाई झगड़ा करते रहता था..फिहलाल कलयुगी पिता को दुगली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…
दरअसल दुगली थाना क्षेत्र के आमदी गाँव का रहने वाला संजय मरकाम शराब का आदी था…और घर मे आए दिन शराब के लिए अपने पत्नी और बेटे से लड़ाई झगड़ा करता रहता था…इसी बीच सोमवार की आधी रात संजय मरकाम का परिवार रात में खाना खाकर सो गया था…देर रात संजय और उसकी पत्नी के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ…संजय अपनी पत्नी से शराब लेने के लिए पैसे की माँग कर रहा था…और पत्नी मना कर रही थी…इस दौरान लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर 3 साल का मासूम शौर्य अपने कमरे से निकलकर आया गया…
इधर पैसे नही मिलने से पिता का गुस्सा बढ़ता गया…और तैश में आकर पिता संजय मरकाम ने अपने 3 साल के मासूम शौर्य को टांगिया से वार कर दिया…बच्चे के सिर पर वार करने से उसका भेजा बाहर आ गया…घटना की सूचना बच्चे की माँ ने आसपास के लोगो को दी…जिसके बाद बच्चे को नरहरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया….जहा पर इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया…वही एक कलयुगी पिता के दूवार किये गए इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है…दुगली पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…फिहलाल मासूम की मौत के बाद मा को रो रोकर बुरा हाल है….।
बाईट…. मणिशंकर चंद्रा…..एएसपी धमतरी……।


