नई दिल्ली। राजस्थान में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना को एक साल बीत गए, लेकिन हत्यारे आज भी सुरक्षित हैं। मामला राजस्थान के उदयपुर से जुड़ा है।
पिछले 28 जून को उदयपुर में मालदास स्ट्रीट इलाके में भाजपा नेता नुपूर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर कन्हैयालाल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज थे। घटना के बाद 29 जून को राजस्थान पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। आतंकी कनेक्शन होने के कारण मामले की जांच एनआईए कर रही है। आज तक हत्यारों को सजा नहीं हो पाई है।


