मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने पांच दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन चांद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान देते हुए छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मचा दी है…. दरअसल चांद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मंच से कहा कि अगर आप मुझे विदा करना चाहते हैं तो यह आपकी मन मंशा की बात है,मैं विदा होने के लिए तैयार हूं आपने मुझे इतना प्यार और विश्वास दिया है… पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद राजनीतिक हल्के में उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा जोर-शोर से चलने लगी है,कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बाद ही प्रदेश सहित देश की राजनीति में कमलनाथ एकाएक चर्चाओं में आए थे और आज विदा होने संबंधी बयान देने के बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या कमलनाथ सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट लेने की ओर अग्रसर हो चुके हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले कमलनाथ यदि मुझे विदा करने की आपकी मंशा है तो मैं विदा होने को तैयार हूं।


