नई दिल्ली: बिहार में ‘SIR’ (स्पेशल आइडेंटिटी रिकॉर्ड) के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित कई अन्य सांसदों ने ऐसी टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर मिंता देवी का नाम और फोटो छपा था। इस अनोखे विरोध ने सबका ध्यान खींचा।
मिंता देवी बिहार के सीवान जिले की एक 35 वर्षीय महिला हैं। विपक्ष ने चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल दिखाए जाने को मुद्दा बनाया है, जिस पर उन्होंने SIR की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि यह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का एक बड़ा उदाहरण है।