छतरपुर, [23 जुलाई, 2025]: छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के निवासी विनोद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी गोमती अहिरवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनोद का कहना है कि जिस पत्नी को उसने जी-तोड़ मेहनत से पढ़ाया-लिखाया, अब वही उसे छोड़कर जा चुकी है और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है.
विनोद अहिरवार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी जून 2023 में गोमती से हुई थी, तब गोमती केवल 12वीं तक पढ़ी थी. विनोद ने अपनी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने दिन-रात मेहनत की ताकि गोमती उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर बन सके.हालांकि, विनोद के अनुसार, पढ़ाई पूरी करने के बाद गोमती के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया. विनोद का आरोप है कि उनकी पत्नी अब उनके साथ बिल्कुल नहीं रहना चाहती और उनसे दूरी बना रही है. विनोद ने बताया कि गोमती का सीधा कहना है कि वह (विनोद) सुंदर नहीं है और गोमती खुद बहुत सुंदर है, इसलिए वह अब अपने ससुराल वापस नहीं आएगी और विनोद के साथ अपना जीवन नहीं बिताना चाहती.
इन आरोपों के साथ ही, पीड़ित पति विनोद ने बताया कि गोमती उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रही है. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से पूरी तरह टूट चुके और परेशान विनोद अहिरवार ने अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. विनोद ने एसपी से अनुरोध किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें अपनी पत्नी के कथित उत्पीड़न और जान से मारने की धमकियों से मुक्ति दिलाई जाए.
बाइट: विनोद अहिरवार, पीड़ित पति