नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी फर्जी डेटा का इस्तेमाल करके देश में झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में भी झूठे आरोप लगाए थे।
भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी ने ‘सीएसडीएस’ (CSDS) के आंकड़ों का गलत तरीके से इस्तेमाल करके वोट चोरी का आरोप लगाया, जबकि अब खुद ‘सीएसडीएस’ के सह-निदेशक ने अपने आंकड़ों के गलत होने की बात स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
भाजपा ने सवाल उठाया है कि जब ‘सीएसडीएस’ ने अपने आंकड़ों को गलत मानकर माफी मांग ली है, तो क्या अब राहुल गांधी भी अपने लगाए गए झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगेंगे।