लंदन, [13 जुलाई, 2025] – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. स्काईस्पोर्ट्स से बात करते हुए विलियमसन ने कहा कि “पिछले 15 साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया.
“विलियमसन ने कोहली के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमने न केवल साथ में क्रिकेट खेला है, बल्कि अपनी लाइफ के बड़े हिस्से को किसी न किसी तरह से समानांतर तरीके से जीया है. हम अलग-अलग स्तर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.” यह बयान दोनों खिलाड़ियों के बीच गहरे सम्मान और दोस्ती को दर्शाता है.