
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
एक 22 वर्षीय महिला ने एक टेलीविजन एंकर (Television Anchor) पर बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि दिल्ली (Delhi) के चाणक्यपुरी इलाके की एक फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) में उसका रेप किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि यह घटना पिछले सप्ताह हुई. 28 वर्षीय आरोपी दिल्ली के खान मार्केट में महिला से मिला था और बाद में उसे होटल ले गया, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा है कि टीवी एंकर आरोपी महिला को एक अलग कमरे में ले गया. वहां उसने उसके साथ रेप किया.
पुलिस के मुताबिक महिला और आरोपी पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को जानते थे. एक टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाला आरोपी मुंबई के एक बिजनेसमैन का बेटा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम मुंबई भेजी गई है.
Source link