क्राइस्टचर्च। विमेंस वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा लक्ष्यटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी फ्लॉप
222 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और उसकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। पूरी टीम महज 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।पाकिस्तान की ओर से केवल सिदरा अमीन ही संघर्ष कर पाईं, जिन्होंने 35 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अन्य प्लेयर 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका, जो टीम की खराब बल्लेबाजी को दर्शाता है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं, मेगन और एनाबेल ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तानी पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।