बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को शादी के बाद से वैसे तो अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में देखा गया, लेकिन बोल्ड सिल्हूट्स में भी हसीना कम कमाल नहीं लगाती। अदाकारा जितने ग्रेसफुली सूट और साड़ी को कैरी करती हैं, उतना ही बिंदास तरीके से वेस्टर्न अटायर्स को भी पहनती हैं। रिसेन्टली, यामी का एक ऐसा ही फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वह ओपन ब्लेजर में नजर आ रही हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @yamigautam, indiatimes)
Source link