
ये रिश्ता क्या कहलता है के कार्तिक यानी मोहसीन खान की बहन जेबा का ताहा के साथ निकाह पूरा हो चुका है. मोहसिन की बहन के निकाह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जेबा गुलाबी रंग के शरारे में बेहद खूबसूरत लग रही थी. तो वहीं ताहा सफेद रंग के कुर्ते पजामे में दिखाई दिए. बात की जाए मोहसीन की तो अपनी बहन की शादी में वह सफेद और गोल्डन रंग की शेरवानी में दिखे. इस दौरान उनकी को-स्टार और गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी भी नजर आई.
इसके पहले जेबा की हल्दी और संगीत सेरेमनी की photos और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे