देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करोड़ों देशवासियों के लिए एक बड़ा राहत भरा अभियान शुरू किया है। उन्होंने ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ नामक एक विशेष पहल की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी लावारिस वित्तीय संपत्तियों (Unclaimed Financial Assets) को वापस पाने में मदद करना है।
1.84 लाख करोड़ रुपए की राशि पर कर सकेंगे दावाइस अभियान के तहत, देश के अलग-अलग नियामकों (Regulators) के पास अनुमानित तौर पर फंसी 1 लाख 84 हजार करोड़ रुपये की राशि पर आसानी से दावा किया जा सकेगा। यह राशि पुराने और निष्क्रिय पड़े बैंक खातों, बंद हो चुकी बीमा पॉलिसियों, निवेश किए गए शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में जमा है, जिस पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है।
तीन महीने चलेगा यह विशेष कैंपेनवित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह विशेष अभियान अगले तीन महीने (3 महीने) तक चलेगा। इस दौरान लोगों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि वे अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पड़ी लावारिस संपत्ति (जैसे पुराना बैंक अकाउंट या बीमा पॉलिसी) को आसानी से पहचान सकें और उस पर दावा कर सकें।
‘कागज़ लाओ पैसा ले जाओ’ है मुख्य मंत्रइस अभियान का सरल और सीधा सिद्धांत “कागज़ लाओ पैसा ले जाओ” है। इसका मतलब है कि यदि आपके पास सही दस्तावेज़ और प्रमाण हैं, तो आप इस बड़ी राशि में से अपने हिस्से के क्लेम को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल उन लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो लंबे समय से अपनी छोटी-बड़ी बचत को वापस पाने की उम्मीद खो चुके थे।