Wednesday, July 16, 2025
HomestatesChhattisgarhYouth brutally murdered Nana After refusing to give land accused reached Raipur...

Youth brutally murdered Nana After refusing to give land accused reached Raipur taking lift cgnt

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीते 10 जनवरी को नादघाट पुलिस ने टेमरी में अंधे कत्ल का केस दर्ज किया था. पुलिस का दावा है कि अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. हत्या आरोपी मृतक के नाती को ही बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक ग्राम टेमरी में बुजुर्ग की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपी मृतक की बाइक लेकर फरार हो गया था. जिसकी जांच में नादघाट पुलिस जुटी हुई थी. हत्या को देखकर लग रहा था कि हत्यारा कोई जान पहचान का ही है. लिहाजा पुलिस ने वहां कैंप लगाकर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस के मुताबिक पहली दफा सभी परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद मोबाइल टावर से सभी मोबाइलों के डंप लेकर पुलिस ने शुरू की. इस दौरान आरोपी का मोबाइल उस स्थान में एक्टिव मिला, जिसके बाद उसे पूछताछ की गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या करने के बाद मृतक की बाइक से कुछ दूर गया और उसे शिवनाथ नदी में फेंक दिया. इसके बाद लिफ्ट लेकर रायपुर चला गया.

बचपन से ही रहता था साथ
पुलिस के मुतबकि आरोपी युवक मृतक के साथ बचपन से आरोपी रहता था. इसी दरमियान जब उसकी शादी हुई. तब मृतक ने उसे कुछ जमीन देने का वादा किया था.  लेकिन बार-बार मांग के बाद भी नाना द्वारा जमीन उसे नहीं दी जा रही थी. बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह छलई ने बताया कि वारदात के दिन दोनों के बीच जमीन को लेकर फिर से विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने अपने नाना की हत्या कर दी. मौके से आरोपी मृतक की बाइक और मोबाइल फोन लेकर चले गया. बाइक और मोबाइल को उसने नदी में फेंक दिया. आरोपी को भनपुरी रायपुर से गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

आपके शहर से (बेमेतरा)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: Crime News


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100