यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर गाजा क्षेत्र में पीस प्लान (शांति योजना) की सफलता पर बधाई दी है।
शांति प्रयासों की सराहना और तुलना:
जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर एक युद्ध को सफलतापूर्वक रोका जा सकता है, तो इसका मतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को भी रोका जा सकता है। यह बयान वैश्विक संघर्षों के समाधान में कूटनीति की शक्ति पर उनके विश्वास को दर्शाता है।
बातचीत के अन्य मुख्य बिंदु (X पर साझा):
ऊर्जा ढांचे की स्थिति: जेलेंस्की ने ट्रंप को रूस के लगातार हमलों से प्रभावित यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे (Energy Infrastructure) की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अमेरिकी समर्थन:
उन्होंने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को मिल रहे अमेरिका के समर्थन की सराहना की।एयर डिफेंस को मजबूत करना: दोनों नेताओं ने यूक्रेन की वायु रक्षा (Air Defense) प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिए संभावित समझौतों पर भी चर्चा की।