पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक फोटो)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले में एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई है.
घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा
,पंडरिया थाना क्षेत्र के पुसेरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का एक आठ साल का बच्चा अपने घर से सुबह खेलने के लिए. कुछ देर बाद बच्चा गांव के पास के एक तालाब का पास पहुंचा. ग्रामीणों के मुताबिक इसी दौरान बच्चे का पैल फिसल गया होगा और वे सीधे तालाब में जा गिरा. पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई.
मामले का जांच कर रही पुलिसजब काफी देर तक बच्चा कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर तक बच्चे का बच्चे का पता नहीं चला. खोजते-खोजते लोग गांव के पास के तालाब तक पहुंच जहां उन्हें एक तैरती लाश दिखाई दी. लाश को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचना लापता बच्चे बादल की तौर पर ग्रामीणों ने की.
पूरे मामले में टीआई अनिल शर्मा का कहना है कि बच्चा सुबह खेलने के लिए घर से निकला था. बच्चे की लाश तालाब में तैरती हुई मिली है. फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
बलौदाबाजार: बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब था नान प्रबंधन, सरकार ने किया सस्पेंड
COVID-19: पीएम केयर फंड में 25 करोड़ देगी BJP, कार्यकर्ताओं से ऐसे मदद करने की अपील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कवर्धा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 2:38 PM IST


