केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर का श्री पटेल द्वारा आभार व्यक्त
एक लाख हेक्टेयर मूंग क्लस्टर प्रदर्शन के अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय करने का किया अनुरोध
भोपाल : शुक्रवार, मार्च 5, 2021, 20:38 IST
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत भारत सरकार ग्रीष्मकालीन मूंग के 50 हजार हेक्टेयर एवं उड़द के 5 हजार हेक्टेयर क्लस्टर प्रदर्शन हेतु लक्ष्य निर्धारित करने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है।
श्री पटेल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में की गई मांग अनुरूप लक्ष्य प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 2020-21 में अच्छी वर्षा होने के कारण फसलों का रकबा बढ़ने की संभावना है। श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष 5 लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल की बोवनी की जाना प्रस्तावित है। उन्होंने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एक लाख हेक्टेयर मूंग क्लस्टर प्रदर्शन के अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय करने का अनुरोध किया है। श्री पटेल ने कहा है कि प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना में इससे मदद मिलेगी।
अलूने
Source link