कोरोना वायरस पर अब पश्चिम बंगाल में खुलकर राजनीति चल रही है. इस सियासी वार में अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कूद पड़े हैं. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान को नहीं मानती हैं, और वे खुद को कानून समझती हैं. आजतक के साथ विशेष बातचीत में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की हाईजैकिंग कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गई इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम का विरोध ममता बनर्जी क्यों कर रही हैं, राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने इस टीम को कानून के तहत बनाया है, ये टीम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में आकर कोरोना से जुड़े हालात का जायजा लेगी और हमें सुझाव देगी, आखिर इससे ममता बनर्जी को दिक्कत क्या हो रही है.