जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टैंडिंग एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कोविड-19 महामारी के मौजूदा कठिन माहौल में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर फैसला लिया गया. बैठक में जुलाई 2020 के महीने में टर्मिनल सेमेस्टर वर्ष के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवहार्यता से जुड़े सभी मुद्दों का गहराई से मूल्यांकन करके इस नतीजे पर पहुंचा गया कि अभी ऑफलाइन मोड में परीक्षा का संचालन व्यवहारिक नहीं है.
बैठक में यह राय बनी कि कोविड-19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका के चलते विश्वविद्यालय के छात्रों, (जो अलग-अलग राज्यों से हैं) के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता. इसमें कहा गया कि चूंकि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूजीसी ने परीक्षाएं आदि कराने को लेकर, विश्वविद्यालयों से लचीला रूख अपनाने को कहा है, इसलिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने जुलाई/अगस्त में दिल्ली में टर्मिनल क्लास के छात्रों के फेस टू फेस एक्जाम/ओपन बुक एक्जाम आदि नहीं कराने का फैसला किया है.
बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए (एम.फिल/ पीएचडी कोर्सवर्क सहित) विश्वविद्यालय के छात्रों के सभी टर्मिनल/फाइनल सेमेस्टर , आनलाइन परीक्षाओं और मूल्यांकनों के आधार पर आंके जाएंगे. इंटरमीडिएट सेमेस्टर की तरह, अंतिम वर्ष के प्रैक्टिकल भी हर विभाग / केंद्र द्वारा आयोजित किए जाएंगे. यही नियम इंटरमीडिएट सेमेस्टर / वर्ष के छात्रों के वाइवा-वॉयस, साक्षात्कार पर भी लागू होंगे. जामिया के परीक्षा पोर्टल पर छात्रों के अंकों का अपलोड 20 जून 2020 को या उससे पहले पूरा किया जाएगा.
पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग के लंबित पाठ्यक्रम के लिए सभी पेपरों की पढ़ाई बिना अवकाश के उस समय तक जारी रह सकती है, जब तक कि पूरा पाठ्यक्रम संतोषजनक रूप से समाप्त नहीं हो जाता है. यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप, जामिया में आनलाइन परीक्षाएं/ असाइनमेंट के आधार पर इवन सेमेस्टर/ इअर-एंड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.
परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
बैठक में यह फैसला भी हुआ कि वॉकआउट / बहिष्कार के व्यवधान की वजह से जो छात्र, दिसंबर 2019 / फरवरी 2020 में आयोजित किए गए ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें सितंबर / अक्टूबर 2020 में आयोजित एक विशेष परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. इसमें कम्पार्टमेंट वाले छात्र भी परीक्षाएं देंगे.
दंत चिकित्सा और वास्तुकला के छात्रों की परीक्षा, इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट आदि का तरीका डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा. इन संकायों के डीन इस बारे में परीक्षा नियंत्रक को सूचित करेंगे.


