एसपी ने सरेंडर करने वाले नक्स्ली को योजना के तहत चेक दिया.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली के सरेंडर करने का दावा पुलिस ने किया है.
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल के समक्ष नक्सली ने सरेंडर किया है. मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर ताती लखमा विगत 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा था. इसके खिलाफ हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, वाहनों में आगजनी, ग्रामीणों को डराने और धमकी देने जैसे तमाम मामले दर्ज थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश भी थी.
चुनाव के दौरान हमला
विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कवरेज के दौरान सुरक्षा बल के जवानों समते दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. जिले के निलवाया में कवरेज करने गई दूरदर्शन की टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान भी थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन व 3 जवानों की मौत मौके पर ही हो गई थी. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की इस टीम में ताती लखमा भी शामिल था.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: धड़कन न मिलने पर डॉक्टर ने अचानक कराई डिलीवरी, पैदा हुआ 2 सिर वाला बच्चा
लॉकडाउन में घर बुलाकर नाबालिग से करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 4:34 PM IST