- सीएम नीतीश की रैली का वीडियो हुआ वायरल
- पैर दबवाते दिखाई दिए जेडीयू के विधायक
बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार में रैलियां कर रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार की एक रैली में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान ही रह गया.
यह भी पढ़ें: स्टैंडिंग कमेटी ने दी थी CAA को मंजूरी, तब लालू यादव थे सदस्य: नीतीश
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना में कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक विधायक आराम से लेटे हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, विधायक कार्यकर्ताओं से पैर भी दबवा रहे थे.
#WATCH Bihar: Janata Dal (United) MLA from Nawada, Kaushal Yadav gets his legs massaged by party workers at Gandhi Maidan in Patna. pic.twitter.com/5W2QUPtM3M
— ANI (@ANI) March 1, 2020
मामला पटना के गांधी मैदान का है. जहां का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नवादा से विधायक कौशल यादव लेटे हुए हैं और अपने पैर दबवा रहे हैं. विधायक कौशल यादव ने एक कार्यकर्ता की गोद पर सिर भी रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: RJD ने स्थानीय लोगों के लिए मांगा 90% रिजर्वेशन, बिहार सरकार बोली- कोई जरूरत नहीं
बता दें कि एक मार्च को नीतीश कुमार का जन्मदिन भी था. जन्मदिन पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. वहीं जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि CAA का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस पर जैसा आदेश आएगा, वैसा पालन करेंगे.


