अपने देसी अंदाज के मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. सपना चौधरी अकसर सलवार कुर्ते में नजर आती हैं. लेकिन इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है.
तस्वीर में देसी क्वीन सपना चौधरी स्लीवलेस टॉप और पैंट में दिख रही हैं. सपना चौधरी का यह बदला हुआ लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. उनके इस तस्वीर पर हजार से ज्यादा कमेंट्स हैं और 1.35 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है… ‘तरक्की और खुशी का आपस में कोई संबंध नहीं है साहेब…खुद को खुश रखना कामयाब होने से कहीं मुश्किल है आज के दिन….।’
View this post on Instagram
तरक़्क़ी और ख़ुशी का आपस में कोई सम्बंध नहीं है साहेब….☺️ खुद को खुश रखना कामयाब होने से कहीं मुश्किल है आज़ के दिन……..🤞🏻😌🙏 #desiqueen #beingdesi #haryanvi⚡️ #bepositive #workholic #thankgod #kalakar #thankyou #thaknamnahai😆😆
इन दिनों सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वो एक के बाद एक अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में कई ऐसी फोटो भी हैं जिनमें वो ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं.