ललितपुर। जनपद के किसानों के लिए खरीफ की फसल की तीसरी किस्त की धनराशि स्वीकृत हो गई है। इसमें 25 करोड़ रुपये जारी किए गए है। पैसा शीघ्र ही किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। अब तक छह करोड़ रुपये की राशि से 5138 किसानों को बीमा क्लेम से लाभान्वित किया जा चुका है।केंद्र सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। इसमें किसानों को फसलों का बीमा कराना होता है। इसके लिए बीमा कंपनी द्वारा हेक्टेयर के हिसाब से दाम तय किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल के नाम के साथ जमीन के दस्तावेज संलग्न कर फसल का बीमा कराना होता है। केसीसी ऋणी किसानों की फसल का बीमा बैंक द्वारा स्वत: ही हो जाता है। गैर ऋणी किसानों बीमा कराना होता है।
जिले के 1,51,547 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराया था। अतिवृष्टि के चलते जनपद की फसलें 70 प्रतिशत से अधिक नुकसान हो गया था। किसानों को बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम दिया जा रहा है। बीमा कंपनी द्वारा पहली किस्ते में 12 लाख पंद्रह हजार रुपये की राशि स्वीकृत की थी, जिससे 99 किसानों के बैंक खाते में राशि भेजी गई थी। दूसरी किस्त पांच करोड़ 86 लाख रुपये की जारी की, जो 5039 किसानों के खाते में राशि डाली जा चुकी है। मंगलवार को भी बीमा कंपनी द्वारा सबसे अधिक राशि 25 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। जो शीघ्र ही किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। बता दें कि बीमा क्लेम नहीं मिलने पर भारतीय किसान संघ ने कृषि विभाग में धरना दिया था, तब उन्हें एक सप्ताह का आश्वासन दिया गया था।
बीमा कंपनी द्वारा किसानों को बीमा क्लेम से लाभांवित किया जा रहा है। इसके लिए तीसरी किस्त का भुगतान 25 करोड़ रुपये किया जा चुका है। जो शीघ्र ही किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा।
– संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक