ललितपुर। गल्ला मंडी में शीशम के पेड़ काटने के मामले में मंडी सचिव संजय कुमार की तहरीर पर सुरक्षा गार्ड के खिलाफ वन अधिनियमों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूर्वी दिल्ली के ईस्ट रामनगर और हाल निवासी नवीन गल्ला मंडी के मंडी सचिव संजय सिंह पुत्र शेर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंडी परिसर में लगे चार यूकेलिप्टक के पेड़ों को छांटने के लिए मंडी के सुरक्षा गार्ड को निर्देश दिए थे, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने बिना सूचना के दो शीशम के पेड़ों को रविवार को कटवा दिया। पेड़ काटने की जानकारी मिलने पर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसके जवाब से वह असंतुष्ट था। पुलिस ने मंडी सचिव की तहरीर पर सुरक्षा गार्ड जयकरन सिंह के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।