Friday, July 4, 2025
HomestatesChhattisgarhमतदान से एक दिन पहले अमित जोगी को बड़ा झटका, JCCJ के...

मतदान से एक दिन पहले अमित जोगी को बड़ा झटका, JCCJ के दो विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान से पहले JCCJ के दो विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया.

मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान से पहले JCCJ के दो विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया.

Marwahi Assembly By-election: अमित जोगी की पार्टी JCCJ के दो विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने से सियासी माहौल गर्माया. दोनों विधायकों ने कहा- भाजपा से समझौता करना अजीत जोगी की विचारधारा को ठेस पहुंचाना है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Marwahi By-Election) एक के बाद एक सियासी घटनाक्रमों के लिए याद रखा जाएगा. उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले तक नाटकीय घटनाक्रमों का सिलसिला थमा नहीं है. मरवाही में चुनाव लड़ने में नाकाम रहे अमित जोगी (Amit Jogi) को सोमवार को भी उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के दो विधायकों ने पाला बदलते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress) को अपना समर्थन दे दिया. अमित जोगी और उनकी पार्टी ने इस उपचुनाव में बीजेपी (BJP) को समर्थन देने का ऐलान किया था, लेकिन उनकी ही पार्टी के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह और बलौदा बाजार के एमएलए प्रमोद शर्मा ने आज प्रदेश के मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

जेसीसीजे के दोनों विधायकों ने आज सुबह पूर्व सीएम अजीत जोगी की गौरेला स्थित समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया. बाद में दोनों विधायकों ने एक होटल में मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात की और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने कहा कि अमित जोगी ने कोर कमेटी के किसी सदस्य से पूछकर भाजपा को समर्थन देने का निर्णय नहीं लिया. भाजपा से समझौता जोगी की विचारधारा को ठेस पहुंचाना है.

देवव्रत सिंह ने ऐलान किया कि हम दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन देने आए हैं और इस चुनाव में यदि विचारधारा की लड़ाई है तो हम मरवाही की जनता के पास जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे. देवव्रत सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की बात से इनकार किया. देवव्रत ने कहा कि रेणु जोगी दिल से कांग्रेसी हैं उनकी मानसिकता भी कांग्रेस के साथ है. बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने देवव्रत सिंह की हर बात का समर्थन किया.

दोनों विधायक के समर्थन से JCCJ बिफरीअमित जोगी के ऐलान के उलट जेसीसीजे के दो विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने से सियासी माहौल गर्मा गया है. पार्टी के दो विधायकों देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के कांग्रेस को समर्थन देने पर JCCJ ने निशाना साधा है. पार्टी के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधायक बनने के साथ ही दोनों कांग्रेस और सत्ता से प्रभावित हैं. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने अजीत जोगी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी के अपमान का सम्मान मांगने के लिए हम भाजपा के साथ जा रहे हैं. दोनों विधायक सरकार और सत्ता के बगैर नहीं रह सकते हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

रेणु जोगी बोलीं- कांग्रेस में नहीं जाऊंगी
इधर. डॉ रेणु जोगी ने साफ किया है कि वो कांग्रेस में नहीं जाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे पति का जिस तरह लगातार अपमान किया है, मैं सोच भी नहीं सकती कि मैं कांग्रेस प्रवेश करूं. पहले कांग्रेस ने मेरा साथ छोड़ा था, अब मैं कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगी. पार्टी के जिन दो विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है, वो उनका कभी समर्थन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि भय, लालच और सत्ता का सुख पाने के लिए कई लोग लगातार पार्टी छोड़कर कांग्रेस के साथ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ इस चुनाव तक उनका गठबंधन बरकरार रहेगा.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100