- दिल्ली सरकार के सभी 28 अस्पतालों में हेल्पडेस्क
- हर अस्पताल में चार लोग नियुक्त कर दिए गए हैं
दिल्ली सरकार के अस्पतालों से लगातार खबरें आ रही हैं कि मरीज अलग-अलग बीमारियों के ट्रीटमेंट और एडमिट होने के लिए जाते हैं लेकिन उनको एडमिट होने में समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 24×7 हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अब दिल्ली सरकार के सभी 28 अस्पतालों में 24×7 हेल्प डेस्क होगी, जिसमें हर अस्पताल में 4 लोग इसी काम के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं. इस हेल्प डेस्क में 12-12 घंटे की दो शिफ्ट होंगी, हर शिफ्ट में दो अफसर दिल्ली सरकार के होंगे. इनके साथ नाइट शिफ्ट के लिए एक कॉन्स्टेबल भी तैनात रहेगा. जिस इलाके में यह अस्पताल होगा, उस इलाके के एसडीएम की ये जिम्मेदारी होगी कि वह हेल्प डेस्क के कामकाज की निगरानी करे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्राइवेट स्कूलों पर कसा दिल्ली सरकार ने शिकंजा
दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज में लगे सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को कहा है कि वे अपने ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS), दिल्ली सरकार को भेजें. साथ ही ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल अपने अस्पताल की सभी प्रमुख जगहों पर भी डिस्प्ले करें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पताल कोरोना बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. मरीज जब फोन करते हैं तो पहले उनको बेड के लिए मना कर देते हैं लेकिन जब वह ज्यादा जोर देते हैं तो अस्पताल वाले लाखों रुपये की मांग करते हैं.