दिल्ली में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या रविवार को बढ़कर 43 हो गई जिनमें से 12 ऐसे इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) महासमुंद (Mahasamund) जिले में धारा 144 का उल्लंघन कर रहे करीब 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) महासमुंद (Mahasamund) जिले में धारा 144 का उल्लंघन कर रहे करीब 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग एक विशेष समुदाय के हैं जो प्रशासन की सख्ती के बाद भी प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे थे. इसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे. सभी को कोतवाली पुलिस टाउन हॉल लेकर आई और सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया. नाबालिगों को छोड़कर सभी पर पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 9:01 AM IST


