- बीजेपी पूर्व अध्यक्ष के अंतिम संस्कार में शामिल हुए नेता
- कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई वरिष्ठ नेता होम आइसोलेशन में चले गए हैं. ऐसी घटना इसलिए सामने आई क्योंकि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के निजी सहयोगी (पीए) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए प्रदेश के सभी आला नेता क्वारनटीन में चले गए हैं. हालांकि सभी नेता अपने-अपने घर में ही क्वारनटीन हुए हैं.
दरअसल, पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा का दो दिन पहले निधन हो गया था. वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. भंवर लाल शर्मा के संपर्क में आए उनके पीए भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भंवर लाल शर्मा के निधन और उनके अंतिम संस्कार के वक्त उनके पीए मौजूद थे.
भंवर लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते बीजेपी नेता
भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद उनके पीए की मुलाकात बीजेपी के कई आला नेताओं से हुई है. इनमें मौजूदा पार्टी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांगानेर के विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, बीजेपी नेता मोहन लाल गुप्ता, कालीचरण सर्राफ व अन्य कई नेता शामिल हैं. ये सभी नेता भंवर लाल शर्मा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. लिहाजा, ये सभी लोग होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, भंवर लाल शर्मा के अंतिम संस्कार में तकरीबन एक हजार लोग शामिल हुए थे. इतनी भीड़ से साफ है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन नहीं किया गया. जैसे ही पीए के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई, अंतिम संस्कार में शामिल नेता होम आइसोलेशन में चले गए. इनमें प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…