- अमेरिका में इस साल होने हैं राष्ट्रपति चुनाव
- यूएस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख पार
दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका पर देखने को मिला है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली चुनावी रैलियों को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव में प्रचार के लिए चुनावी रैलियों को काफी अहम माना जाता है. चुनावी रैलियों के सहारे जनता के बीच पार्टी और नेता का बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा सकता है. अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होना है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में कई गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है.
इस दौरान चुनावी रैलियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम रैलियां कर सकते हैं. यह देश के लिए बहुत अच्छा है.’ हालांकि कोरोना वायरस के कारण लाखों अमेरिकियों की तरह डोनाल्ड ट्रंप भी हफ्तों तक अपने घर, व्हाइट हाउस तक सीमित रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
हालांकि आने वाले वक्त में अमेरिका में हजारों लोगों के साथ सभाओं को आयोजित करने की संभावना कम नजर आती है. वहीं ट्रंप ने कहा कि वे न्यूयॉर्क में वेस्ट पॉइंट सैन्य अकादमी में 23 मई को भाषण देने के लिए यात्रा करेंगे. साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान भी रैलियों को रोकना नहीं चाहते हैं. इससे काफी नुकसान होगा.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
अमेरिका में कितने संक्रमित?
बता दें कि दुनिया में अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से ज्यादा हो गया है. वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 37 हजार के करीब पहुंच गया है.


