- 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- आज समाप्त हो रहा है 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस की बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था. आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है. कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है, हालांकि केंद्र सरकार ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 10 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देश में लागू लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. इस बीच अब पीएम मोदी के संबोधन से 3 घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपना वीडियो संदेश जारी करेंगी. प्रधानमंत्री के संबोधन से चंद घंटे पहले सोनिया के वीडियो संदेश को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
माना यह जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस वीडियो संदेश के माध्यम से लॉकडाउन बढ़ाए जाने की स्थिति में कुछ रियायत देने की मांग कर सकती हैं. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि सोनिया ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का हवाला देते हुए गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ पा रहे परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज अतिरिक्त देने की मांग की थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
सोनिया ने जून तक प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो मुफ्त राशन देने के सरकार के कदम की सराहना भी की थी. बता दें कि इससे पहले सोनिया ने सरकार पर निशाना साधा था. सोनिया गांधी ने सरकार पर बिना तैयारी किए ही देश में लॉकडाउन लागू करने का आरोप लगाया था. हालांकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की अध्यक्ष के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था.


